#प्रदेश

छत्तीसगढ़ में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5 बजे से अगले 3 घंटे के दौरान बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव और नारायणपुर के विभिन्न इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं, साथ ही मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.



इन जिलों के लिए जारी किया यलो अलर्ट
रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा और महासमुंद जिलों में भी तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 3 घंटे में इन जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

बता दें, रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

इस वजह से बदला मौसम
दक्षिणी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक बने चक्रवातीय दबाव के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इस प्रभाव से प्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा.मौसम विभाग ने 2, 3 और 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.