पुंछ। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों बाज नहीं आ रहा है । जानकारी के अनुसार कल एक बार फिर से पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से बुधवार की देर रात को कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। इस दौरान भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया। लगभग बीस मिनट तक चली इस गोलीबारी में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात 9 बजे के करीब पाक सेना ने अपनी अग्रिम चौकियों से भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए हल्के हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पाक सेना को कड़ा जवाब दिया, जिसके बाद पाक सेना ने गोलीबारी रोक दी। सेना के उच्चाधिकारी स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
पहले भी हुई थी फायरिंग
इससे पहले मंगलवार को भी जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के बड़े प्रयास को भारतीय सेना ने विफल बना दिया था। इस दौरान एलओसी पर बारूदी सुरंगों में विस्फोट के बाद भारत-पाकिस्तान सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी। इस घटना में सीमा पार भारी नुकसान और पाकिस्तानी सेना के करीब आठ से दस जवानों के घायल होने की सूचना भी मिली थी।