रामेश्वरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर वे भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे पुल -नया पंबन रेल पुल-का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दौरान वे इस पुल से एक ट्रेन और एक जहाज को रवाना भी करेंगे।
रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन
इसके बाद दोपहर करीब 12:45 बजे पीएम मोदी रामेश्वरम के प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। फिर करीब 1:30 बजे वे तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत वाली सड़क और रेलवे परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कुछ परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। साथ ही लोगों को संबोधित भी करेंगे।
2019 में रखी थी पुल की आधारशिला
इस खास पुल की नींव प्रधानमंत्री मोदी ने ही साल 2019 में रखी थी। अब यह पुल बनकर तैयार हो गया है और इसे देश को समर्पित किया जाएगा। इस पुल से रामेश्वरम और चेन्नई (तांबरम) के बीच एक नई ट्रेन सेवा की भी शुरुआत होगी।
क्या है पंबन रेल पुल की खासियतें
यह भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट पुल है।
पुल की लंबाई लगभग 2.08 किलोमीटर है और इसे 700 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से बनाया गया है।
इसमें एक खास हिस्सा है जो 17 मीटर ऊँचाई तक उठाया जा सकता है ताकि जहाज नीचे से निकल सकें।
यह पुल दोहरी पटरियों के लिए डिजाइन किया गया है और इस पर 140 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चल सकेंगी।
इसे आधुनिक तकनीकों जैसे सेंसर, ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और जंग-रोधी कोटिंग से बनाया गया है।
पुल की मजबूती और सुरक्षा
यह पुल समुद्र के किनारे होने के कारण चक्रवाती तूफानों और भूकंप को ध्यान में रखकर मजबूत बनाया गया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त से मंजूरी मिलने के बाद ही इसका उद्घाटन किया जा रहा है।
तमिलनाडु को मिलेंगी बड़ी सौगातें
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान राज्य को 8300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे और सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें प्रमुख नेशनल हाइवे पर नए फ्लाईओवर, सड़क चौड़ीकरण और रेलवे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जैसे:
विलुप्पुरम-पुडुचेरी रोड (29 किमी) को चार लेन में बदलना
वालाजापेट-रानीपेट रोड (28 किमी) का विस्तार
पूंडियनकुप्पम से सत्तनाथपुरम और चोलापुरम से तंजावुर तक के हाइवे को अपग्रेड करना