Close

विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा को संकुल समन्वयको और शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

गरियाबंद। गरियाबंद विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवा निवृत होने के बाद शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयको और शिक्षकों ने साल श्रीफल उनका आत्मीय सम्मान किया।



इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसके सारस्वत कहा कि तेजेश शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिस समर्पण, निष्ठा और नेतृत्व का परिचय दिया है, वह हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। उन्होंने न केवल अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया, बल्कि शिक्षकों के प्रशिक्षण, छात्रों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

डीएमसी नायक ने कहा कि उनकी कार्यशैली में अनुशासन और सौहार्द्र का अद्भुत संतुलन था। चाहे कोई भी समस्या रही हो, तेजेश शर्मा जी ने उसे धैर्यपूर्वक सुना और समाधान के लिए सदैव तत्पर रहे। उनकी नेतृत्व क्षमता ने विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार किया।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र ध्रुव ने कहा कि हम सब तेजेश शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि आप जहाँ भी रहेंगे, अपने कार्यों से वहां भी नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस दौरान विदाई कार्यक्रम में एडीपीओ बुद्धविलास, मनोज केला, लखन लाल साहू, नंद कुमार वर्मा, केशोराम साहू, एपीसी विल्सन थॉमस, योगेश पटेल, भूपेंद्र सोनी, संकुल समन्वयक अनूप महादिक, ललित ध्रुव, लोकेश सोनवानी, नितिन बखारिया, प्रशांत डबली, गोलू यादव, श्रवण ठाकुर उपस्थित थे।

scroll to top