#प्रदेश

Bareilly News: बियर फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ बॉयलर फटा, 500 मीटर दूर मिला उसका हिस्सा; कई घायल

Advertisement Carousel

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ा हादसा हो गया है। जहां, बियर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज धमाका हो गया। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने के बाद करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरा। वहीं, कई लोगों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है।



घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। जिससे के बाद मामले के छानबीन में जुट गई है। लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में धमाके के वजह से कई लोगों की जान जा सकती है। लेकिन अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गयी है। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई है। वहीं लोगों को फैक्ट्री के अंदर जाने से रोका जा रहा है कि जिसको लेकर लोग हंगामा भी कर रहे है।