#प्रदेश

रायपुर पहुंचे नितिन नवीन ने कहा, छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बीजेपी लहराएगी जीत का परचम

Advertisement Carousel

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह राज्य सभी सियासी दलों के लिए खासा मायने रखता है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दलों की इस राज्य पर विशेष नजर है। इस बीच, रायपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर ‘कमल’ खिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले चार महीने में विष्णु देव सहाय के नेतृत्व में सरकार सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रही है, उसे देखते हुए यह कहने में गुरेज नहीं है कि बीजेपी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का पताका फहराएगी।

नितिन नवीन ने आगे कहा, “लोकसभा चुनाव का जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वो भी इस बार बीजेपी को विजयी बनाने को आतुर नजर आ रही है। जनता इस बात को अब भली भांति समझ रही है कि अगर कोई देश या प्रदेश का कायाकल्प कर सकता है, तो वो बीजेपी ही है। लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश के हर वर्ग के लोगों में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे स्पष्ट है कि बीजेपी जीतने जा रही है।”