पटना।बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से तीन व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई झुलस गए। आग लगने से मौके पर मची अफरा-तफरी मच गई। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं।
बताया जा रहा है कि आग लगने की ये घटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर हुई है। आग लगने से बिल्डिंग के उपर कई लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेसक्यू किया जा रहा है। वहीं होटल के नीचे खड़ी कई गाड़िया भी आग की चपेट में आ गई हैं। खबर है कि अबतक 26 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है।
Post Views: 123