० तेन्दूपत्ता संग्रहण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जायेगा
कांकेर। जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई के प्रोत्साहन से तेन्दूपत्ता संग्रहकों के द्वारा इस साल बेहत्तर ढंग से किये गये शाखकर्तन (बूटा कटाई) कार्य के परिणाम स्वरूप तेन्दूपत्ता के झाड़ियों में कुछ गुणवत्ता के कोमल तेन्दूपत्ता (हरा सोना) अब अपने पूर्ण रूप में आ चुका है। गुरूवार को वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने ग्राम मुरडोगरी, देवरी, मालगांव, खमडोढ़गी, कुष्टिकुर, मांदरी एवं कन्हारपुरी के आस पास के गांव में पहुंचकर इन कोमल पत्तों का निरीक्षण कर उम्मीद जातायी है कि इस साल तेन्दूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 37800 मानक बोरा हासिल किया जायेगा।
उन्होने आगे कहा कि अभी तेन्दूपत्ता का आकार एवं अच्छा परिवर्तन आने लगा है। पोटाई ने बताया कि इस साल आगामी 03 मई के बाद से तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है। इस वर्ष शाखकर्तन के कार्य में विलंब होने से तेन्दूपत्ता के पत्ते पल्लवित एवं पुष्पित होने में समय लिया। लेकिन अब इसकी पैदावार अपने शबाब पर है। वनोपज अध्यक्ष नितिन पोटाई ने कहा कि इस साल एक बीड़ी बनने योग्य तेन्दूपत्ता का संग्रहण कर व्यापारियों से खरीदी करायी जायेगी। खरीदी के लिए सभी 21 प्राथमिक समितियों में क्रेता नियुक्त कर लिया गया है। जिले में तेन्दूपत्ता की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए क्रेताओं से लगभग सभी समितियों में दोगुना दाम पर तेन्दूपत्ता की खरीदी की जानी है।
पोटाई ने आगे कहा कि इस साल तेन्दूपत्ता संग्रहण सीजन में इस मिथक को तोड़ा जायेगा जिसमें कहा जाता है कि कांकेर वनोपज संघ संग्रहण लक्ष्य को प्राप्त नही कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023.में प्रति मानक बोरा 4000 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से खरीदी की जाती थी जबकि इस वर्ष औसत 5500 रूपये प्रति मानक बोरा की दर से अग्रिम क्रेता नियुक्त किये गये है। जिससे संग्रहक परिवारों को आगामी वर्ष की तुलना में ज्यादा बोनस प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जिला वनोपज संघ कांकेर के द्वारा 05 रेंज मुख्यालय कांकेर , चारामा, कोरर, नरहरपुर, एवं सरोना में शाखकर्तन हेतु संग्रहकों, फंड मुशियों एवं पोषक अधिकारियों को ट्रेनिंग दिया गया था जिसमें स्वयं वनोपज संघ के अध्यक्ष नितिन पोटाई एवं उनके संचालक मण्डल के सदस्यों ने सभी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर वनोपज संग्राहक परिवारों का उत्साह वर्धन किया गया था जिसके आशय में यह परिणाम अब हरा सोना के रूप में तेन्दूपत्ता का झाड़ी पल्वित पुष्पित होकर गुणात्मक आकार लेने लगा है। वर्ष 2024 में सबसे अधिक दर पर बिकने वाला समिति का नाम भानबेड़ा का लाट क्रमांक 199 है जिसे 10819/- रूपये की दर से मेसर्स चेन्नडी जगदीश गणेश नगर रामानाथपुर हैदराबाद ने क्रय किया है जबकि सबसे कम दर 4489/- रूपये पर बिकने वाली समिति का नाम चारामा का लाट क्रमांक 212 है जिसे मेसर्स डिप्टी रेडडी के कोण्डापुर हैदराबाद के कम्पनी ने क्रय किया है।