Close

कूनो में एक और चीते की मौत, अब तक 3 की मौत ,जानें क्यों गई मादा चीते की जान

नेशनल न्यूज़। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आपसी लड़ाई में मादा चीता दक्षा मारी गई है। दक्षिण अफ्रीका के नमीबिया से लाए गए अब तक दो चीते मर चुके हैं। इसके अवाला छह साल के उदय की भी जान जा चुकी है। सुबह करीब 10.45 पर मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग टीम ने घायल अवस्था में देखा। इसके बाद दक्षा का इलाज किया गया लेकिन करीब 12 बजे मादा चीता की मौत हो गई। नर चीते के हिंसक हमले में मादा चीता की मौत हुई है।

इससे पहले भी कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो गई है। इसमें से छह साल का उदय चीता जिसने पिछले महीने की दम तोड़ा है। वहीं एक साउथ अफ्रीका के नामिबिया से लाए गए चीते साशा की भी मौत हो गई है। कुल मिलाकर अब तक कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीते दम तोड़ चुके हैं।

मानसून से पहले जंगल में छोड़े जाएंगे चीते
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े से बाहर खुले जंगल मे छोड़ने को तैयारी है। जून में मानसून की बारिश शुरू होने से पहले इन्हें छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि नामीबिया से कूनो लाये गए दो चीतों की अब तक मौत हो चुकी है।

scroll to top