#प्रदेश

रिटायर्ड IAS एमके राउत बनाए गए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के CEO सहसचिव

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के सचिव अमृत खलखो ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.



बता दें कि राज्यपाल रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष होते हैं. राउत उनके अधीन सोसाइटी की गतिविधियों का संचालन करेंगे. पहली बार सोसायटी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव पद का गठित किया गया है. इसमें राउत के अधीन सोसाइटी के अध्यक्ष व सचिव काम करेंगे.