#प्रदेश

बालोद : चौथिया से लौट रहे थे बस में, नाले के समीप पलटी, 15 लोग घायल

Advertisement Carousel

बालोद। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा काम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना सड़क हादसों की खबर मिल रही है , इस क्रम में बालोद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. बस से धमतरी से निसाद (कृदत ) परिवार के लोग चौथिया गए थे. दुर्ग वापसी के दौरान बस कचान्दूर नाले के समीप पलट गई.



हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. वहीं 56 वर्षीय महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसे धमतरी रेफर कर दिया गया है. वहीं बाकी घायलों का इलाज गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पूरी घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.