केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में लगी रोक, इस दिन तक लागू रहेगी रोक

देहरादून। केदारनाथ यात्रा के लिए नए पंजीकरण पर रोक फिर बढ़ा दी गई है। अब 23 मई तक पंजीकरण पर रोक लागू रहेगी। यह व्यवस्था मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए की गई है।
हालांकि पर्यटन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि पहले से जिन पर्यटकों के पंजीकरण केदारनाथ यात्रा के लिए हो गए थे, उन्हें यात्रा कराई जाएगी। ऐसे यात्री अपने शेड्यूल के अनुसार यात्रा कर सकते हैं।