#प्रदेश

कवर्धा : राइस मिल में लगी भीषण आग, मिल में रखा लाखों का बारदाना जलकर खाक

Advertisement Carousel

कवर्धा। कवर्धा के पोंडी चौकी क्षेत्र के रायपुर-जबलपुर NH 30 में स्थित बुधवारा गांव के जय श्री राइस मिल में अचानक भीषण आग लग गई. आगजनी से राइस मिल में रखें लाखों रुपये के बरदाने जलकर खाक हो गए. यह मामला पोंडी चौकी क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, राइस मिल में आगजनी की घटना तब हुई जब सारे कर्मचारियों का लंच छुट्टी हुआ था.



इसी दौरान राइस मिल के अंदर रखे बारदाने के ढेर में आग की लपटे दिखाई दी. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. आग पर काबू पाने के लिए मिल के कर्मचारी पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए थे.

लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी. भीषण आग से राइस मिल में रखे लाखों रुपए के बारदाने पूरी तरह जलकर खाक हो गए. वहीं राइस मिल में रखे धान के बोरे को आग लगने से बचा लिया गया.