Close

BIG NEWS: छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र जस्टिस प्रशांत मिश्रा अब बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस, कॉलेजियम ने की सिफारिश

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र जस्टिस प्रशांत मिश्रा अब सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बनाए गए हैं। रायगढ़ जिला न्यायालय से शुरू हुए उनके जीवन में कई पायदान तय करने के बाद अब वे देश की सर्वोच्च अदालत में न्याय करेंगे। रायगढ़ जिला कोर्ट में बतौर अधिवक्ता पैरवी करने के बाद जबलपुर हाई कोर्ट में वकालत, छग बनने के बाद छग हाई कोर्ट में महाधिवक्ता बने प्रशांत मिश्रा ने छग हाई कोर्ट में जस्टिस के साथ ही कार्यवाहक चीफ जस्टिस की भी भूमिका निभाई।

वर्तमान में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बनाए गए हैं। रायगढ़ के बेटे की इस नियुक्ति से जिले के साथ शहर में खुशी की लहर है। प्रशांत मिश्रा रायगढ़ के प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रकाश मिश्रा के भाई हैं।

scroll to top