#प्रदेश

धमतरी भेंट मुलाकात : मुख्यमंत्री को भरत नाहर ने किया गदा भेंट

Advertisement Carousel

धमतरी (राजेंद्र ठाकुर). छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ की जनताओं से सीधा भेंट करने के लिए छत्तीसगढ़ की सभी विधानसभाओं में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमे 90 में से 85 विधानसभा लगभग हो गया हैं, इसी क्रम में धमतरी विधानसभा का भेंट मुलाकात ग्राम भटगांव में हुआ .



जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी उपाध्यक्ष भरत नाहर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गदा भेंट की और 2023 की अग्रिम शुभकामनाएं दी, जिस तरह से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भगवान बजरंग बली ने कांग्रेस को बहुमत दिलाकर सरकार बनाने में आशीर्वाद किया और भ्रष्टाचारी को हराया ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ और हिंदुस्तान में,भगवान बजरंग बली जी का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी पर सदा बनी रहें।