रायपुर। अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने भारतीय आर्थिक संघ के संयुक्त तत्वावधान मेंअंतर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग दिवस की 11वी वर्षगांठ मनाई गई। विश्व में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश फैलाने के लिए 17 मई 2013 को इस अवधारणा की शुरुआत की गई थी। उस दिन से प्रत्येक वर्ष 17 मई को एक विशेष थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय आर्ट आफ गिविंग दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर पर अर्थशास्त्र अध्ययनशाला द्धारा कला भवन में कार्यरत सफाई कर्मचारी श्रीमती चंपा सोनवानी, श्रीमती पार्वती, श्रीमती योगिता भारद्वाज, संजय सिंह और कला भवन के सुरक्षाकर्मी अजय पांडे और अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के कर्मचारी श्यामदास मानकपुरी को सम्मानित किया है।
इस अवसर के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव चौधरी, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला और प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, विधि अध्ययनशाला ने अर्थशास्त्र विभाग द्वारा की गई पहल की सराहना की और इस पर अपने विचार भी व्यक्त किए। देने की खुशी और आग्रह किया कि जब भी हमें अवसर मिले तो हमें उन सभी मददगार हाथों को धन्यवाद देना है जो हमारी मदद करते हैं और हमारी सेवा करते हैं। लघुकथाओं के उदाहरणों से उन्होंने हमारे विद्यार्थियों को एकजुटता की भावना से प्रेरित किया। अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो. रवींद्र ब्रह्मे ने कार्यक्रम का विशेष प्रवर्तन दिया और डॉ. सुनील कुमेटी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर प्रोफेसर बी.एल.सोनेकर, डॉ. अर्चना सेठी, डॉ. अंशुमाला चंदनगर और अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रगति कृष्णन ने किया।