#प्रदेश

आज शाम बेंगलुरु जाएंगे सीएम बघेल,कर्नाटक के नव निर्वाचित CM सिद्धारमैया के शपथग्रहण में होंगे शामिल

Advertisement Carousel

रायपुर।आज शाम सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आमंत्रण पर बेंगलुरु रवाना होंगे। वो कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के शपथग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया है.



सिद्धारमैया विधायक दल के नेता चुने जा चुके हैं और अब वही कर्नाटक के सीएम बनने जा रहे हैं. 20 मई को दोपहर 12.30 बजे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार मनोनीत मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. इसके बाद कर्नाटक में कांग्रेस सरकार स्थापित हो जाएगी.