#अंतरराष्ट्रीय

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत, पहाड़ी पर मिला मलबा

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़। हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति की मौत की खबर सामने आई है। खोज और बचाव टीमों की प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।



ईरानी राज्य टेलीविजन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और अन्य लोगों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनास्थल पर “जीवन का कोई संकेत” नहीं देखा गया है। राज्य मीडिया ने बताया कि घटनास्थल एक खड़ी घाटी के पार था और बचावकर्मी अभी तक वहां नहीं पहुंचे थे। ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख पीर होसैन कोलिवांड ने राज्य मीडिया को बताया, जैसे ही सोमवार को सूरज निकला, बचावकर्मियों ने हेलीकॉप्टर को लगभग 2 किलोमीटर (1.25 मील) की दूरी से देखा। उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी और अधिकारी उस समय 12 घंटे से अधिक समय से गायब थे। हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें रायसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराबडोलहियन और अन्य लोग सवार थे।