Close

राजीव गोद ग्राम दुगली पहुँच कर कांग्रेसियों द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किए


Ad
R.O. No. 13250/31

सिहावा नगरी । राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर आज सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विभिन्न संघठन के लोगो के द्वारा ग्राम दुगली पहुंच कर स्वर्गीय राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर उनके प्रतिमा को माल्यर्पण कर कांग्रेसियों एवम वरिस्ठ जानो ने श्रधांजलि अर्पित की,
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के भूषण साहू, कैलाश नाथ प्रजापति ग्राम बेलर, सभीराम नेताम पूर्व सचिव PCC, काँग्रेसी गन क्रमशः शिवकुमार परिहार, रामप्रसाद मरकाम जिला प्रवक्ता गोंडवाना समाज, कमलेश मिश्रा, मनोज साक्षी, श्रीमती मीना बंजारे, उमेश देव्, श्रीमती कीर्ति मरकाम, भानेन्द्र सींग ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, राजेन्द्र सोनी, जियउद्दिन रिजवी, ज्ञान गोलछा, रामभरोसा साहू, टेश्वर ध्रुव, सहजाद मेमन, आकाश नेताम, रतेश नेताम अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब दुगली, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवम क्षेत्र के कांग्रेसजन उक्त अवसर पर उपस्थित थे।



scroll to top