#अंतरराष्ट्रीय

PM मोदी के साथ डिनर करने के लिए बेताब हैं अमेरिकी, प्रेसिडेंट बाइडेन से कर रहे हैं रिकवेस्ट

Advertisement Carousel

इंटरनेशनल न्यूज़। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडन को बड़ी संख्या में लोगों से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित राजकीय रात्रि भोज में स्वयं को भी आमंत्रित किए जाने को लेकर अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं, तथा इससे लोगों के उत्साह का पता चलता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के ज्यां पियरे ने मंगलवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा ,‘‘मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है। यह 22 जून को यहां प्रधानमंत्री मोदी के होने को लेकर उत्साह दिखाता है।” प्रेस सचिव ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राष्ट्रपति को अपने प्रशासन में शामिल भारतीय-अमेरिकी लोगों से, सांसदों तथा कॉरपोरेट सेक्टर के दिग्गजों से उस राजकीय रात्रि भोज में उन्हें आमंत्रित करने के अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अगले माह आयोजित कर रहे हैं।



प्रेस सचिव ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस प्रकार के अनुरोध मिलना अच्छी बात है। मुझे लगता है कि यह अहम है और इससे पता चलता है कि हमारी भारत के साथ जो साझेदारी है उसे लगातार आगे बढ़ाना क्यों जरूरी है।” उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति और प्रथम महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक यात्रा पर उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं, जो 22 जून को होने जा रही है।” प्रेस सचिव ने कहा, ‘‘यह भारत और अमेरिका के बीच गहरी तथा करीबी साझेदारी की पुन: पुष्टि का अवसर प्रदान करेगी..।” प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर जून में अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर आएंगे।