Close

मनरेगा में कम मजदूरी मिलने पर ग्रामीणों ने किया मनरेगा ऑफिस का घेराव, जमकर नारेबाजी कर सब इंजीनियर को हटाने की मांग की

 

गरियाबंद। मनरेगा कार्य में कम मजदूरी मिलने पर ग्रामीण मजदूरों ने मनरेगा ऑफिस का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए सब इंजीनियर को हटाने की मांग किया। इस दौरान ग्रामीण मजदूर घंटों तक चिलचिलाती धूप में बैठकर प्रदर्शन करते रहे, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

मामला गरियाबंद के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बिरोड़ा का है, जहां मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में ग्रामीण मजदूर कार्य कर रहे हैं। जिसमें कम मजदूरी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को बड़ी संख्या में फिंगेश्वर स्थित मनरेगा ऑफिस पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए घंटों तक प्रदर्शन किया। उन्होंने सब इंजीनियर पर मनमानी और बिना सत्यापन के कम मजदूरी देने का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्रामीण मजदूरों ने सब इंजीनियर को हटाने की मांग भी किया। बताया कि जितना काम किए हैं, उतना दाम नहीं मिल रहा है, उन्हें एक सौ दो रुपए दिया गया है, इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं ग्रामीणों की मांग पर मनरेगा की कार्यक्रम अधिकारी रीना धुर्वे ने कहा की स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या दूर करने की बात कही है।

scroll to top