Close

Mahasamund: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत, तीन घायल,हाइवा को कार ने मारी टक्कर

Advertisement Carousel

 



महासमुंद। महासमुंद में एनएच -53 में कोडार के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी हाईवा को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को तुमगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक छह साल का मासूम भी शामिल है।

हादसे में मृतकों का नाम ड्राइवर ईश्वर ध्रुव (34), अवध किशोर पांडेय (69) और चित्रलेखा पाण्डेय (65) हैं । घायल चंदन अभिषेक, बेटा ध्रुव अभिषेक और पत्नी खुशबू का इलाज जारी है। झारखण्ड से रायपुर आते समय कोडार के पास हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर में एसबीआई ब्रांच में चंदन अभिषेक मैनेजर है। सभी मरने वाले एक ही परिवार के हैं।

तुमगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नरहरपुर( कांकेर) में SBI बैंक के मैनेजर चंदन अभिषेक अपनी पत्नी, 6 साल के बेटे, माता-पिता और चालक के साथ झारखंड के बोकारो से रायपुर की ओर आ रहे थे। तभी अचानक उनकी कार कोडार के पास खड़ी हाइवा में पीछे से जा टकराई। मामले में तुमगांव पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

scroll to top