#crime #प्रदेश

राजधानी के कई स्पा सेंटरों में पुलिस ने एक दी दबिश, संचालकों को लिया गया हिरासत में

Advertisement Carousel

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्पा सेंटर और होटलों की आड़ में चल रहे अवैध धंधों पर पुलिस ने आज कार्रवाई की। रायपुर पुलिस ने स्पा सेंटरों में दबिश देकर सरप्राइज़ चेकिंग की है।



मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों में अनैतिक काम किया जा रहा है। इसके बाद CSP स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। शहर के चारों दिशाओं के स्पा सेंटरों में एक साथ सरप्राइज़ चेकिंग की गई। स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों की डिटेल लेकर पूछताछ की गई। कई स्थानों पर आपत्तिजनक सामान मिलने पर संचालकों को हिरासत में भी लिया गया है।