Close

नए संसद का वीडियो हरदीप पुरी ने किया शेयर ,ट्वीट शेयर कर पीएम मोदी ने कहा- हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा

नेशनल न्यूज़। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का एक वीडियो शेयर किया। जिसके लिए उन्होंने ट्विट कर कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया। मोदी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो साझा करने का भी आग्रह किया।



वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है। इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।

scroll to top