Close

CG Weather : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश, तापमान में गिरावट बरकरार ,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है। इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।



मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले एक हफ्ते तक जमकर बारिश होगी।

नौतपा का नहीं हो रहा असर
आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है और बारिश भी हो रही है। रायपुर और आस-पास के इलाकों में सोमवार की रात को भी बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते इस बार लोगों को नौतपा में भी सूर्य के प्रकोप से राहत मिली हुई है।

 

scroll to top