Close

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मी देवेंद्र सोनी की हार्ट अटैक से मौत, चार धाम की यात्रा के दौरान आया पड़ा दिल का दौरा

 

गरियाबंद। जिला अस्पताल गरियाबंद में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 देवेंद्र सोनी का बीती रात उत्तराखंड में आकस्मिक निधन हो गया। श्री सोनी चार धाम की यात्रा में उत्तराखंड गए थे। यात्रा के पहले पड़ाव उत्तर काशी में रात 11 बजे उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद परिजनों ने उन्हे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान उनकी धर्म पत्नी और बड़ी बहन भी साथ मौजूद थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग एवम निवास ग्राम मजरकट्टा में शोक की लहर फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग एवम सोनी समाज ने दुःख व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि श्री सोनी बीते 25 वर्षो से स्वास्थ्य विभाग में रहते अपनी सेवा दे रहे थे। वे सरल सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के थे। सामाजिक धार्मिक कार्यों में भी अग्रसर रहते थे।

उत्तर काशी में ही अंतिम संस्कार

गरियाबंद से 1600 किमी दूर उत्तराखंड में निधन होने के चलते परिजनों ने उत्तर काशी में ही उनके अंतिम संस्कार का निर्णय लिया है। मंगलवार सुबह उनके पुत्र अंकित सोनी एवम परिवार के अन्य सदस्य रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए है।

scroll to top