Close

1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

नेशनल न्यूज़। 1 जुलाई से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। जिसके लिए तैयारियां पूरे जोरों से चल रही हैं। यात्रा को सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रभावी सुरक्षा रणनीति तैयार कर ली है और इस पर काम किया जा रहा है। दरअसल गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। खबर है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिकबलों की 45 कंपनियां दूसरे राज्यों से बुलाई गई हैं और जून से इनकी तैनाती शुरू हो जाएगी।

श्रद्धालुओं के काफिले और आधार शिविरों की सुरक्षा का जिम्मा CRPF व पुलिस संभालेगी। स्टिकी बम व बारूदी सुरंगों के खतरे से निपटने के लिए यात्रा मार्ग पर सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) मुस्तैद रहेगी। श्रद्दालुओं के वाहनों की गहनता से जांच होगी और किसी अनाधिकृत जगह पर श्रद्धालुओं के वाहन नहीं रुकेंगे। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और अगस्त में रक्षा बंधन पर संपन्न होगी। यात्रा की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास रहेगी।

scroll to top