Close

उरमाल-मोहरा सेतु में आवागमन शुरू,लोगों को मिली राहत

गरियाबंद।तेल नदी पर पुल का निर्माण पूरा होने के बाद आवागमन शुरू हो गया पुल पर आवागमन शुरू होने से छत्तीसगढ़ व उड़ीसा तक लोगों की यात्रा सुगम हो रही है विगत सात दशकों से बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप छ.ग. शासन द्वारा करोड़ों की लागत से उरमाल-मोहरा सेतु का निर्माण कराया गया है। जिससे छत्तीसगढ़-उड़ीसा राज्य की 25-30 हज़ार जनसंख्या को सीधे आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

परंतु लगातार छत्तीसगढ़ राज्य में उड़ीसा की ओर से अवैध रूप से रेत व गिट्टी ओवर लोडेड गाड़ियों के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य को राजस्व की हानि हो रही है। साथ ही ओवर लोडेड वाहनों के ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।
अत्यधिक मात्रा में ओवर लोडेड वाहनों के आवागमन से नव निर्मित सेतु के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहेगी।इलाके के ग्रामीणों की मांग है कि खनिज विभाग दुवारा बैरियर लगाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करे.

scroll to top