Close

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण : महासमुंद में काउंसिलिंग का पहला चरण,प्रदेश के 23 शिक्षक संगठनों ने काउंसलिंग का किया बहिष्कार

Advertisement Carousel

 



रायपुर। छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण के सरकार के आदेश के बाद शिक्षक संगठनों और शिक्षा विभाग के बीच तनाव बढ़ गया है। राज्य के 23 प्रमुख शिक्षक संगठनों ने ‘शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़’ के नेतृत्व में युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग का सामूहिक बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस फैसले की शुरुआत आज महासमुंद जिले से हो रही है, जहां काउंसलिंग का पहला चरण प्रस्तावित था।

प्रदेश संचालक मंडल ने सभी जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और जिला संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में युक्तियुक्तकरण काउंसलिंग का सशक्त विरोध करें।

शिक्षकों को इस प्रक्रिया में शामिल न होने की कड़ी हिदायत दी गई है। संचालक मंडल के सभी सदस्य अपने जिलों में नेतृत्व करेंगे और विरोध को संगठनात्मक रूप देंगे।शिक्षा विभाग इस विरोध को देखते हुए अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जो खुद शिक्षा मंत्री भी हैं, ने विभाग को “फ्री हैंड” दिया है और स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी हाल में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाए।

scroll to top