#प्रदेश

युवक ने पानी टंकी में चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने समझाकर उतरा नीचे, जानिए क्या है मामला

Advertisement Carousel

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर प्यार के लिए एक युवक ने पानी की टंकी में चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। मामला बतौली थाना क्षेत्र के पहाड़ चिरगा का है।यहां पर एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की, घंटो तक युवक का हाईविल्टेज ड्रामा चलता रहा।



बता दें सिरफिरा युवक ग्राम पहाड़ चिरगा के पानी टंकी में चढ़ा था और वो खुद ग्राम गोविन्दपुर का रहने वाला है। हालांकि जब पुलिस ने उस समझाया तब जाकर वो पानी की टंक सी उतर गया। युवक के हाईविल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।