Close

कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाला : ED ने दुर्ग में राइस राइस मिलर एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के यहां दी दबिश

रायपुर/दुर्ग । सवा सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले मामले में ईडी (ED) ने प्रदेश में 5 ठिकानों पर दबिश दी है।इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राइस मिलर एसोसिएसन के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा के निवास पर पहुंची है. यह जांच कल से चल रही। इनमें 2 दुर्ग 2 रायपुर और 1 खरोरा शामिल हैं। राइस कारोबारी और छग प्रदेश राइस एसो. के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल (Pramod Agarwal) को भी घेरा है।

उसके राइस मिल (Rice Mill), ऑफिस और निवास पर जांच चल रही है। businessman कारोबारी प्रमोद अग्रवाल (businessman Pramod Agarwal) के 2 खरोरा और 1 रायपुर स्थित ठिकाने शामिल हैं। दुर्ग में एक कारोबारी के 2 ठिकाने जो मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़े है। ईडी द्वारा गिरफ्तार रोशन चंद्राकर (Roshan Chandrakar) से पूछताछ में मिले क्लू के बाद यह कार्यवाही की गई है।

scroll to top