Close

नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ी में लगाई आग, डेढ़ सौ बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक

कांकेर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों का उत्पात जारी है। मंगलवार रात नक्सलियों ने बड़गांव थाना अंतर्गत दो जगहों पर तेंदूपत्ता फड़ी में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें लगभग डेढ़ सौ बोरी तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, बड़गांव थाना से मात्र सौ मीटर की दूरी पर बीती रात करीबन 12 बजे नक्सलियों ने तेंदूपत्ता फड़ी में आग लग दी. दो जगहों पर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में करीब डेढ़ सौ बोरी में भरे तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आठ से दस हथियारबंद नक्सली ने घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने पहले ग्रामीणों को उठाया और तेंदूपत्ता को आग के हवाले कर दिया. उसके बाद लाल सलाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाग खड़े हुए. इसके अलावा मासुर में रखे तेंदूपत्ता भी आगजनी हुई. जिससे करीबन 50 बोरे आग में जलकर राख हो गए. घटना की जानकारी होने के बाद बड़गांव थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट अपने जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

scroll to top