Close

महाराष्ट्र का अहमदनगर अब कहलाएगा अहिल्यानगर, CM एकनाथ शिंदे ने की घोषणा

नेशनल न्यूज़। महाराष्ट्र के अहमद नगर अब अहिल्याबाई होलकर के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जिले के नाम को बदलने का बुधवार को एलान किया। बुधवार (31 मई) को अहिल्याबाई होलकर की जयंती है।

इसी मौके पर सीएम शिंदे ने जिले के नाम को बदलने का एलान कर दिया। जिले का नाम बदलने की मांग लगातार की जा रही थी। बुधवार को सीएम शिंदे अहिल्याबाई के जन्म स्थल पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. हाल ही में औरंगाबाद का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर’ और उस्मानाबाद का नाम बदलकर ‘धाराशिव’ किया गया था

बता दें कि इंदौर हवाईअड्डे का नाम ‘देवी अहिल्याबाई होलकर हवाईअड्डा’ रखा गया है, उनके नाम पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र (सोलापुर) में दो विश्वविद्यालयों का नाम रखा गया है. उनकी स्मृति में कई सड़कों, इमारतों, सार्वजनिक स्थानों का नामकरण किया गया है।

scroll to top