नेशनल न्यूज़। भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे हुए हैं। अब उनके खिलाफ दर्ज की गई दो एफआईआर में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर प्रोफेशनल मदद के बदले सेक्सुअल फेवर मांगने के दो मामले, 15 यौन उत्पीड़न के मामले शामिल हैं। 15 यौन उत्पीड़न के मामलों में 10 गलत तरीके से छूने की शिकायत शामिल है। एफआईआर में महिला पहलवानों ने शिकायत में बताया कि बृजभूषण शरण सिंह कथित तौर पर बिना उनकी मर्जी के स्तन और पेट पर हाथ फेरते थे, साथ ही डराने-धमकाने की भी बात का जिक्र भी दोनों एफआईआर में है।
एफआईआर में जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे कथित तौर पर 2012 से 2022 तक भारत और विदेशों में हुई हैं। प्राथमिकी के अनुसार, नाबालिग ने आरोप लगाया कि बृजभूषण ने उसे कसकर पकड़कर, तस्वीर लेने का नाटक करते हुए अपनी ओर खींचा, उसके कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर उसके स्तनों पर हाथ फेरा। एफआईआर में बताया गया कि उसने स्पष्ट रूप से आरोपी (सिंह) से कहा कि वह पहले ही उसे बता चुकी है कि उसे किसी भी प्रकार के शारीरिक संबंध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उसे उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए…” एक महिला पहलवान ने बताया कि आरोपी (सिंह) हमेशा अनुचित बात / इशारों में लिप्त होने की तलाश में था। लड़कियां, दोपहर या रात का खाना खाने अकेले नहीं जाना चाहती थीं, सामूहिक रूप से जाना शुरू कर दिया, जिसमें मैं भी शामिल थीं। वहीं इससे पहले गुरुवार को ब्रजभूषण ने कहा था कि पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है जो रिपोर्ट में आएगा और न्यायालय मुझे जो रास्ता दिखाएगा उसी रास्ते में चलूंगा। मुझसे कोई सवाल न कीजिए जांच रिपोर्ट का इंतजार कीजिए।