#प्रदेश

Loksabha Election Results 2024 : जांजगीर में कमलेश जांगड़े ने पूर्व मंत्री डहरिया को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

Advertisement Carousel

जांजगीर। छत्तीसगढ़ की एक मात्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया की हार हुई है. भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े ने करीब 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है.



इस बार भाजपा ने महिला प्रत्याशी कमलेश जांगड़े पर दांव लगाया था. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री शिव डहरिया मैदान में उतरा था, जिसमें भाजपा प्रत्याशी ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. इससे पहले 2019 के आम चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गुहाराम अजगले ने पिछले चुनाव में 83,255 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया था. उन्हें 5,72,790 वोट मिले थे. गुहाराम अजगले ने कांग्रेस के उम्मीदवार रवि भारद्वाज को हराया, जिन्हें 4,89,535 वोट मिले.