रायपुर। IT की टीम ने आज तड़के राजधानी और रायगढ़ के स्टील कारोबारियों में दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें सालासार स्टील्स रायगढ़ के ही 22 ठिकाने बताए गए है। इनके अलावा सिघंल ग्रुप के भी आधा दर्जन घर दफ्तर में भी टीम ने दबिश दी है। इनमें से एक कारोबारी का प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेता के साथ समधियाना रिश्ता बताया जा रहा है।
संजय और अजय सिंघल इसके डायरेक्टर हैं।पूंजीपतरा स्थित सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात और सिंघल एनर्जी शामिल हैं। इनके शंकर नगर, अवंति विहार, चौबे कालोनी के निवास पर भी जांच चल रही है। आयकर टीम सीआरपीएफ की सुरक्षा के साथ डटी हुई है। टीमें जब घरों में पहुंची तो सभी डायरेक्टर्स मौजूद मिले। रायगढ़ में सालासार ग्रुप के एकाउंटेंट के यहां भी टीम पड़ताल कर रही है। आयकर छापों के कई कारण होते हैं। लेकिन मुख्य रूप से पिछले पांच वर्षों के आय,व्यय और कर अदायगी में गिरावट कारण होते हैं। TAGSएकाउंटेंट के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।