#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के वन प्रमुख श्रीनिवासराव की माता का निधन,वनमंत्री केदार कश्यप ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन बल प्रमुख IFS श्रीनिवास राव की माता श्रीमती सीता बाई का आंध्रप्रदेश के नंदीग्राम में हाल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार नंदीग्राम में ही किया गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ के भी काफी लोग पहुंच रहे हैं, क्योंकि श्रीनिवास राव छत्तीसगढ़ कैडर के आईएफएस हैं और लगभग तीन दशक से वे दुर्ग और रायपुर समेत प्रदेशभर में कई जगह पदस्थ रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप भी नंदीग्राम पहुंचे और दिवंगत श्रीमती सीताबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ बस्तर के नेता मद्दी श्रीनिवास राव भी थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव विधि-विधान पूर्ण करने के उपरांत 13 जून को वापस रायपुर लौटेंगे।