Close

विश्व रक्तदाता दिवस पर 40 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

० स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ सफल आयोजन

गरियाबंद। जिला स्वास्थ्य समिति जिला गरियाबंद के द्वारा 14 जून 2024 को ‘‘विश्व रक्तदाता दिवस‘‘ के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का जिला चिकित्सालय गरियाबंद में सफल आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले में रक्त संग्रह की सुविधा के लिए एवं जरूरतमंदो की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने पर जोर दिया जाना है।

इस रक्तदान शिविर में कुल 40 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करते हुए शिविर को सार्थक बनाया गया। साथ ही साथ जिले में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले 80 रक्तदाताओं एवं संचालित रक्तदाता समूह के स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदू पाल ने कहा कि रक्तदान महादान है, सभी को इस पुण्य कार्य में सहभागी बनना चाहिए, व जिलें में संचालित रक्तदाता समूह को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं डॉ. ए.के. हुमने जिला नोडल अधिकारी के द्वारा स्वयं रक्तदान करके बताया कि रक्तदान से प्राप्त रक्त से जरूरत मंदो की जान बचाई जा सकती है, इसलिए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। डॉ. एम.के. हेला सिविल सर्जन, डॉ. विपिन बिहारी अग्रवाल पैथोलॉजिस्ट, डॉ. हरीश चौहान, आरएमओ ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया एवं अन्य लोगो को भी रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करने कहा गया।

scroll to top