Close

नवसर्जन मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को 1 जुलाई से स्कूल खोलने संबंधी दिया ज्ञापन

Advertisement Carousel

रायपुर। नवसर्जन मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ देवाशीष मुखर्जी के नेतृत्व में मंच अन्य साथी आर पी दुबे, विजय शर्मा, प्रिया ने आज कलेक्टर से मुलाकत कर स्कूलो को 1 जुलाई से खोलने सम्बन्धी ज्ञापन दिया। उमस व गर्मी से बैचेन छोटे बच्चों को डीहिड्रीशन, लू व अन्य बीमारी की आशंका से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया मंच द्वारा आगामी दिनों मुख्यमंत्री साय से भी मिलकर भी उक्त मांग को दोहराने की बात कही गयी है.



scroll to top