रायपुर। नवसर्जन मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ देवाशीष मुखर्जी के नेतृत्व में मंच अन्य साथी आर पी दुबे, विजय शर्मा, प्रिया ने आज कलेक्टर से मुलाकत कर स्कूलो को 1 जुलाई से खोलने सम्बन्धी ज्ञापन दिया। उमस व गर्मी से बैचेन छोटे बच्चों को डीहिड्रीशन, लू व अन्य बीमारी की आशंका से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया मंच द्वारा आगामी दिनों मुख्यमंत्री साय से भी मिलकर भी उक्त मांग को दोहराने की बात कही गयी है.
