इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय आम महोत्सव में ध्रुव पुरस्कृत

फलों के राजा आम के इस महोत्सव में तोरनलाल ध्रुव विशेष आयुक्त जी एस टी विभाग ने भी भाग लिया उन्हें लंगड़ा आम के लिए द्वितीय और दशहरी आम के लिए सांत्वना पुरस्कार मिला l प्राप्त जानकारी के अनुसार आम महोत्सव में शामिल प्रदर्शित आम की गुणवत्ता की परख राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा की जाती है ,गुणवत्ता मे खरे उतरने वाले आम को पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है ,गुणवत्ता में खरे उतरने के लिये सबसे बड़ी शर्त पूर्णतः जैविक और ओरिजिन स्थान के अनुसार स्वाद और आकार का होना आवश्यक होता है .
प्रतिभागी ध्रुव ने बताया कि अपने पैतृक गाँव बारुका गरियाबंद में 14 एकड़ में पूरी तरह जैविक दशहरी ,लँगड़ा ,बाम्बे ग्रीन ,आम्रपाली ,सुंदरजा ,मल्लिका आम के चार सौ पेंड लगाया है ।उन्होंने बताया कि उनके दादा ने बिही और नीबू के पेंड लगाये थे वे कहते थे पानी ज़्यादा या कम गिरने से धान की फसल कम होती है लेकिन फलदार पेंडो में फल नियमित आता है इसी से प्रेरित होकर आम लगाया है l