Close

आयुष योगा वेलनेस सेंटर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Advertisement Carousel

गरियाबंद। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में संचनालय आयुष विभाग और आर्युवेद अधिकारी गरियाबंद के निर्देशानुसार आयुष योगा वेलनेस सेंटर गरियाबंद द्वारा पांच दिवसीय निः शुल्क योग शिविर कराया गया जो 17 जून से 21 जून प्रातः 6 से 8 बजे तक प्रथमिक शाला प्रांगण में किया गया।



डॉक्टर शिखा कुरेटी योग चिकित्सक द्वारा शिविर में योगा प्रोटोकॉल से योगा कराया जा रहा था साथ ही लोगो को सिकल सेल एनीमिया जनकारी एवम् लोगो की स्वाथ्य समस्या रोग का उपचार योग और आहार द्वारा कैसे करे इसकी जानकारी भी दी गई, श्री मति जानकी ध्रुव सरपंच, सचिव, ग्राम पटेल और शिक्षिकाओं व अन्य लोगो ने भी प्रति दिन योगाभ्यास मे सामिल हो कर योगा के प्रति सहयोग दिया । योग चिकित्सक द्वारा १८ जून को महिला सम्बन्धी रोग की प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उपचार की जानकारी दी गई।

scroll to top