Close

गोहरापदर सहित अंचल के विभिन्न विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया,मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत

 

गरियाबंद। नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होते ही प्रदेश भर में शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम हो रहे है,संकुल केंद्र गोहरापदर सहित संकुल के विभिन्न विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम मे नये विद्यार्थी विद्यालय परिवार में शामिल हुए।ग्राम गोहरापदर के हायर सेकंडरी स्कूल,माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला में नए शिक्षण सत्र मे शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। नए विद्यार्थियों सहित सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा टीका लगाकर अतिथियों ने स्वागत किया।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह माँझी ने कहा की शिक्षा किसी मानव की जीवन का आधार होती है,शिक्षा के बग़ैर जीवन अंधकार मय होता है।आज शिक्षण सत्र का पहला दिन है आज बहुत से बच्चे अपने जीवन में पहली बार स्कूल में कदम रखेंगे और अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण नए अध्याय का शुभारंभ करेंगे।जो बीते वर्षों से पढ़ाई कर रहे है वे विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियाँ ख़त्म होने के पश्चात नवीन ऊर्जा से शाला आये है मैं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ ज्ञापित करता हूँ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, उपसरपंच अल्तमस खां,पि.व.मोर्चा अध्यक्ष लम्बोदर साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति अर्जुन दौरा,पुर्व उपसरपंच रायचंद भाटी,पिताम्बर मांझी, सचिव जलंधर राजपूत,संकुल समन्वयक संजय कुमार कश्यप,प्रधान पाठक हेमलाल जगत,शिक्षक भगवानों राम पांडे,प्रधान पाठक सुरेश राम यादव,ललिता तिवारी,त्रिपुरा पांड़े सहित अन्य शिक्षक,पालक गण एवं मध्यान भोजन संचालन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

scroll to top