रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. सरगुजा संभाग के सभी जिलों अलर्ट जारी किया किया है. इसके अलावा बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. इन स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना है.
प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार सभी जिलों में बारिश का दौर अब तक जारी है.बीते दिनों लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया था. मौसम विभाग की माने तो अब तक 160 मिलीलीटर से ज्यादा पूरे प्रदेश भर में बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा बलौदाबाजार जिले में बारिश होने की बात मौसम में वैज्ञानिक में बताई है. फिलहाल मौसम अभी इसी तरह बने रहने के आसार हैं.