Close

महतारी वंदन योजना की पांचवी क़िस्त कल होगी जारी, महिलाओं के खाते में कल आ जाएगा पैसा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारियों को महतारी वंदन योजना की पांचवी क़िस्त 1 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि, इस बार महतारी वंदन की राशि 1 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 12 बजे पांचवीं किस्त की राशि 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

मार्च से की गई है लागू
बता दें कि छत्तीसगढ़ में यह योजना 1 मार्च 2024 से लागू की गई है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र विवाहित महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक भुगतान किया जाता है। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 3,000 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।

scroll to top