० 30 जून को सुबह 11 बजे पात्र हितग्राहियों के खाते में करेंगे राशि हस्तांतरित
० ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में होगा आयोजित
जांजगीर चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 30 जून को सुबह 11 बजे चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों को सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से किश्त की राशि हस्तांतरित करेंगे। इस दौरान वह हितग्राहियों से दूरभाष के माध्यम से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ किश्त का भुगतान मुख्यमंत्री जी के विमोचन करने के तुरंत बाद राशि जारी की जाएगी।
ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगा। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधिगण, पीएम आवास योजना के हितग्राही भी शामिल होंगे।