राजिम। कौर हॉस्पिटल राजिम में भारतीय डॉक्टर डे के पावन अवसर पर हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ चेकप शिविर आयोजित किया गया जिसमें राजिम क्षेत्र के अनेको गर्भवती माताओ ने निःशुल्क चेक शिविर का लाभ उठाया व भारतीय डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में प्रथम डिलवरी निःशुक्ल किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व योग दिवस के पूर्व बेला में आयोजित योग कार्यक्रम से हुवा जिसमें हॉस्पिटल संचालिका डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने सभी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर नर्स व अन्य सभी कर्मचारियों को योग सीखते हुए निज जीवन में योग का स्वास्थ पर पढ़ने वाले अनुकूल प्रभाव के बारे में बताई तड़ पश्चात निःशुक्ल स्वास्थ परीक्षण शिविर प्रारंभ हुए जिसमें गर्भवती माताओं की आरती के साथ तिलक लगाकर स्वागत की फिर सभी का स्वास्थ्य चेक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुरप्रीत कौर द्वारा की गई ।
उसके बाद सभी गर्भवती माताओं को गर्भावस्था में रखें जाने वाले महत्वपूर्ण सावधानियों से सभी को अवगत किया गई व प्रोटीनयुक्त संतुलित भोजन खाने की माता व होने वाले बच्चे की लिए कितने फायदेमंद होते है उसकी जानकारी दी गई व विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हॉस्पिटल में किये गए जिसमें प्रश्न उत्तरी, स्वास्थ माता , सुंदर माता, व मेहनती माता का पुरस्कार विजेता को हॉस्पिटल परिवार से प्रदान किया गई व अनन्त में केक काट कर माता बनने की खुसी सभी माताओं द्वारा मनाई गई.