Close

7 जुलाई को राजधानी आएंगे PM मोदी, साइंस कॉलेज में सुरक्षा के किए जा रहे इंतजाम

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं , उनके दौरे की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. एसपीजी के अधिकारी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे हैं. वहीं पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं. सभा स्थल में सुरक्षा और पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी के अधिकारी भाजपा नेताओं और अफसरों के साथ चर्चा कर रहे.

चर्चा के बाद पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, मोदी की सभा स्थल पर तीन मंच बनाए जा रहे. एक मुख्य मंच में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के प्रमुख नेता बैठेंगे. एक छोटा मंच प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के लिए बनाया जा रहा है. वहीं दूसरा छोटा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रहेगा.

भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा, 7 जुलाई को पीएम मोदी के दौरे को लेकर एडवांस सिक्योरिटी लाइसनिंग की बैठक हो रही है. एसपीजी, पुलिस के अधिकारी और जिला प्रशासन के साथ बैठक हो रही है. भाजपा के नेता भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर बैठक चल रही है.

मूणत ने बताया, बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य गीत और परंपरा के अनुसार पीएम का स्वागत किया जाएगा. सभा स्थल पर वीआईपी, मीडिया और आम लोगों के पहुंचने के लिए 12 गेट बनाए जा रहे हैं. कड़ी जांच के बाद पंडाल में प्रवेश दिया जाएगा.

scroll to top