#प्रदेश

अब कटघोरा में सफाई के दौरान कुएं में गिरा पिता, बचाने के चक्कर में बेटी समेत चार की मौत

Advertisement Carousel

कोरबा। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में कुएं में डूबने से 9 लोगों की मौत हुई है. जांजगीर-चांपा में 5 और कोरबा जिले में चार लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों घटना में कुएं से जहरीला गैस निकलने से लोगों की मौत हुई है।



मिली जानकारी के मुताबिक, जांजगीर के किकिरदा गांव में कुएं में गिरी लकड़ी को निकालने के फेर में शख्स कुएं में उतरा था, जो बाहर नहीं निकला, जिसे निकालने के फेर में कुएं में एक-एक कर उतरे चार लोग भी मौत के गाल में समा गए. वहीं कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरापारा में कुएं की सफाई करते समय पिता कुएं में जा गिरा. नजर पड़ने पर बेटी बचाने उतरी वो भी बाहर नहीं निकला. दोनों को मरा हुआ देख अन्य दो लोग नीचे उतरे, चारों कुएं से बाहर नहीं निकल पाए. पुलिस के मुताबिक, कुएं से जहरीला गैस निकलने से 4 लोगों की मौत हुई है.