Close

ऑनलाइन भुइंया में हो रही समस्याओं के निराकरण ना होने से राजस्व पटवारी संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

गरियाबंद। विगत वर्ष की मांग व समस्याओं तथा ऑनलाइन भुइंया में हो रही गंभीर समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ प्रांत स्तर पर हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है। संघ ने व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए 05 जुलाई शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया की 07 जुलाई तक निराकरण नहीं होने पर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के समस्त पटवारी 08 जुलाई सोमवार से राज्य स्तरीय हड़ताल में जाने बाध्य होंगे।

पटवारी संघ के सदस्यों ने आगे बताया की वर्तमान में पटवारी आईडी में संकलन, संशोधन विलोपन का विकल्प मौजूद नहीं है साथ ही डिजिटल हस्ताक्षर हटाने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है। उसके बावजूद कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा पटवारी साथी उमेश कुमार पटेल को खसरा विलोपन एवं डिजिटल हस्ताक्षर हटाने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने पटवारी का निलंबन आदेश निरस्त करने की मांग की है। इसके साथ ही भुइंया साफ्टवेयर में उपरोक्त विसंगतियों के कारण पटवारियों को कार्य करने में परेशानी हो रही है। वहीं खाताधारकों, भूमि स्वामियों, कृषकों को भी अनावश्यक न्यायालयीन कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है। खाताधारकों, किसानों के हित में साफ्टवेयर में आवश्यक सुधार करवाने की मांग की है।

scroll to top