रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की। बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक मीटिंग से बाहर निकल गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर खाका तैयार किया गया है.
बता दें कि, इस अहम बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, नितिन नवीन, अरुण साव, अजय जमवाल, केंद्रीय गृहमंत्री के साथ शामिल थे.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने बताया कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ आज की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई है. कैसे चुनाव लड़ना है. कैसे जीतना है, इसको लेकर सार्थक चर्चा हुई है.
संगठन में फेरबदल के सवाल पर धरमलाल कौशिक ने कहा, अभी किसी को कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है. जब ज़िम्मेदारी दी जाएगी तो बता देंगे. वहीं चुनाव समिति घोषणा पत्र समिति को लेकर धरम लाल कौशिक ने कहा, इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.